मुहावरे का परिभाषा (Muhavare Ka Paribhasha) मुहावरे का शाब्दिक अर्थ क्या होता है – वह वाक्यांश जो अभ्यास विशेष अर्थ को प्रकट करने वाला होता है उसे मुहावरा कहते हैं। मुहावरा कभी भी पूर्ण वाक्य नहीं होता है तथा इसी लिए मुहावरे का स्वतंत्र रूप से प्रयोग नहीं किया जा सकता है। वह वाक्यांश जो सामान्य अर्थ का बोध नहीं करा कर किसी विलक्षण अर्थ की प्रतीति कराते हैं उसे मुहावरा कहते हैं।
यह भी पढ़ो –