502. दिन फिरना का अर्थ और वाक्य

हम जानेंगे दिन फिरना का हिंदी अर्थ क्या होता है ? और साथ में एक वाक्य के साथ भी समझेंगे। निचे दिन फिरना का अर्थ और वाक्य दिया गया है।

मुहावरों का प्रयोग हिंदी भाषा में भाषा को प्रभावशाली , सुंदर , सरल तथा संक्षिप्त बनाने के लिए किया जाता है। यह वाक्यांश होते हैं। इनका प्रयोग करते समय इनका शब्दिक अर्थ न लेकर विशेष अर्थ को ही ले लिया जाता है। इनके विशेष अर्थों में कभी भी बदलाव नहीं होता है। ये हमेशा एक जैसे ही रहते हैं। मुहावरे का परिभाषा भी पढ़े।

दिन फिरना मुहावरा

मुहावरा – दिन फिरना

अर्थ समय बदलना

वाक्य –  क्या करें जब से उसने भगवन को नमन करना शुरू किया है उसके तो दिन ही फिर गये ।

Leave a Comment