हम जानेंगे आसमान टूट पड़ना का हिंदी अर्थ क्या होता है ? और साथ में एक वाक्य के साथ भी समझेंगे। निचे आसमान टूट पड़ना का अर्थ और वाक्य दिया गया है।
मुहावरों का प्रयोग हिंदी भाषा में भाषा को प्रभावशाली , सुंदर , सरल तथा संक्षिप्त बनाने के लिए किया जाता है। यह वाक्यांश होते हैं। इनका प्रयोग करते समय इनका शब्दिक अर्थ न लेकर विशेष अर्थ को ही ले लिया जाता है। इनके विशेष अर्थों में कभी भी बदलाव नहीं होता है। ये हमेशा एक जैसे ही रहते हैं। मुहावरे का परिभाषा भी पढ़े।
आसमान टूट पड़ना मुहावरा
मुहावरा – आसमान टूट पड़ना
अर्थ – बहुत कष्ट आना
वाक्य – उसने इतने दुखों का समना किया की मानो उस पर तो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा ।