800. सोने की चिड़िया हाथ से निकलना का अर्थ और वाक्य

हम जानेंगे सोने की चिड़िया हाथ से निकलना का हिंदी अर्थ क्या होता है ? और साथ में एक वाक्य के साथ भी समझेंगे। निचे सोने की चिड़िया हाथ से निकलना का अर्थ और वाक्य दिया गया है।

मुहावरों का प्रयोग हिंदी भाषा में भाषा को प्रभावशाली , सुंदर , सरल तथा संक्षिप्त बनाने के लिए किया जाता है। यह वाक्यांश होते हैं। इनका प्रयोग करते समय इनका शब्दिक अर्थ न लेकर विशेष अर्थ को ही ले लिया जाता है। इनके विशेष अर्थों में कभी भी बदलाव नहीं होता है। ये हमेशा एक जैसे ही रहते हैं। मुहावरे का परिभाषा भी पढ़े।

सोने की चिड़िया हाथ से निकलना मुहावरा

मुहावरा – सोने की चिड़िया हाथ से निकलना

अर्थ लाभ न मिलना

वाक्य – जब शिकारी के हाथ से शिकार निकल गया तो उसे लगा जैसे सोने की चिड़िया हाथ से निकल गई हो ।

Leave a Comment